धनबाद। हीरापुर स्थित वेडिंग व्हील्स मैरिज गार्डन में सर्व धर्म सामूहिक विवाह समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई ।समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि लगातार 11वे वर्ष सामूहिक विवाह समिति के द्वारा 15 जनवरी 2025 को 101 जोड़ों का विवाह की जा रही है। सामूहिक विवाह का रजिस्ट्रेशन शुरू कर दी गई है अभी तक कुल 14 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन फॉर्म ले चुके हैं फार्म बेकार बांध स्थित पंडित डेकोरेटर में निशुल्क दी जा रही है। सामूहिक विवाह में सभी धर्मो का विवाह अपने-अपने रीति-रिवाज से की जाती है
विवाह उपरांत सभी जोडे को घर बसाने हेतु जरूरी सामान उपहार के तौर पर दी जाती है।समिति के चेयरमैन मंजीत सिंह ने बताया कि लड़कियों का उम्र 18 वर्ष और लडको की 21 वर्ष कम से कम होनी चाहिए।फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 जनवरी 2025 तक रखी गई है समिति की महिला विग की जया सिंह ने बताया की इस विवाह मे महिलाओ की अहम भूमिका रहती है।मेहंदी रस्म से लेकर हल्दी तक की वयवस्था रहती है बारात और सरात के लिए पक्की भोजन की व्यवस्था की जाती है!
आज की बैठक में द्वारका प्रसाद तिवारी, भगत जी भगत दिलीप सिंह, तारक नाथ, समीरान सरकार, जितेंद्र मालाकार, संगीता जायसवाल, अनु जी नवीन गुप्ता आदी मौजूद थे!


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments