Dhanbad। सिंबोसिस पब्लिक स्कूल बरवाअड्डा धनबाद में नौवां वार्षिक दिवस समारोह स्पेक्ट्रा 2024 बहुत ही धूमधाम से आयोजित किया गया। वार्षिक दिवस समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ बच्चों के द्वारा स्वागत गान से शुरू हुआ। प्रोफेसर धीरज कुमार ने अपने आशीर्वचनों में बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा बच्चों को विद्या ग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य इंद्राणी घोष ने अपने वार्षिक रिपोर्ट में बच्चों के द्वारा किए पूरे वर्ष में किए गए कार्यों की उल्लेखना की। इंद्राणी घोष ने अभिभावकों को भी यह कहा कि वह अपने बच्चों पर पूर्णतया ध्यान दें। कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने हनुमान चालीसा तथा स्टार्ट योर डे के सुंदरगान तथा नृत्य से सभी को मुग्ध कर दिया। उसके पश्चात नाटक योग नृत्य एवं सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा दुर्गा वंदन से सभी दर्शक प्रभाव विभोर हो गए। कार्यक्रम के अंत में एकता का संदेश देते हुए विद्यार्थियों ने तमिल राजस्थानी बिहू एवं कश्मीरी नृत्य में उम्दा प्रदर्शन कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के 225 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्राचार्य इंद्राणी घोष ने अपने आशीर्वचनों के द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर धीरज कुमार उपनिदेशक IIT ISM धनबाद एवं स्कूल के संस्थापक फूलचंद मंडल, सचिव धरणीधर मंडल तथा निदेशक आशीष कुमार मंडल, सिंमबायोसिस किड्स स्कूल की प्राचार्या रीना मंडल एवं विद्यालय की प्राचार्य इंद्राणी घोष सहित समाज के कई प्रतिष्ठित गणमIन्य अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं भी इस समारोह में उपस्थित थे।







.jpeg)
.jpeg)
0 Comments