धनबाद। होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल सहयोगी नगर, हीरक रोड, मेमको मोड में बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड संस्थान के द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत 5 दिसंबर को हुई।
प्रशिक्षण के प्रथम दिन सर्वप्रथम झंडा तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के बाद स्काउट के भैया बहनों को ट्रेकिंग के लिए ले जाया गया जहां पर उन्हें मैपिंग, नदी नाला जंगल झाड़ी में कैसे हम अपना जीवन आपातकालीन स्थिति में बिता सकते हैं उसके बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन में स्काउट के भैया बहनों को मार्च पास्ट परेड एडवेंचर टेंट पिचिंग बिना बर्तन का खाना बनाना एवं रंगारंग कार्यक्रम के साथ नाटक फाटक बंद होने पर जल्दबाजी न करें, वृक्ष को काटने से बचाए,एवं गीत संगीत प्रतियोगिता के साथ फास्टेड का कार्यक्रम भी करवाया गया। तीसरे दिन सभी प्रतिभागी जो सफल हुए थे उन्हें दो दिनों में जो प्रशिक्षण दिया गया उसका स्टेज में प्रत्यक्ष रूपांतरण किया गया। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरायढेला थाना के सहायक निरीक्षक सदानंद सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार, प्रबंधक प्रशांत कुमार, सहयोगी शिक्षक विभा आनंद, प्रीतम कुमारी विद्यालय के तरफ से रहे।
मुख्य अतिथि सहायक निरीक्षक सदानंद सिंह ने कहा कि बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के द्वारा प्रत्येक स्कूलों में जो बच्चों को मानसिक रूप से शारीरिक रूप से तैयार किया जा रहा है यह बहुत ही सराहनीय है साथ ही होली एंजेल्स पब्लिक स्कूल के भी सराहना की जिन्होंने बच्चों को प्रेरित करके स्काउट में भाग लेने के लिए और स्काउट में जीने के लिए प्रेरणा दिया। ऐसे छोटे-छोटे कार्य कब बड़े हो जाते हैं पता ही नहीं चलता है स्काउट आदमी को अनुशासन में रहना सीखाता है। प्रशिक्षण समाप्ति पर सभी को मुख्य अतिथि के द्वारा सफल प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र, एवं मैडल प्रदान किया गया।
बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड संस्थान के मुख्य प्रशिक्षक रिकी कुमार साव, जिला संगठन आयुक्त शैलेश रंजन, प्रबंधक मिथलेश कुमार, स्काउट शिक्षक सुनील सिंन्हा, गाइड शिक्षिका शीतल कुमारी, रोशनी प्रवीण, होली एंजेल्स के शिक्षकअशोक महतो, गौरंग मोदी, डॉली मंडल, विद्या पटेल, मांडवी मंडल, प्रियंका मंडल, विनोद सर आदि प्रमुख रूप से रहे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments