धनबाद। आज शुक्रवार को जनता श्रमिक संघ के बैनर तले झरिया विधानसभा क्षेत्र में जन हित समस्याओं के समाधान और निराकरण करने को लेकर जनता श्रमिक संघ और बीसीसीएल प्रबंधन के बीच जनता श्रमिक संघ की महामंत्री सह झरिया की नवनिर्वाचित विधायक रागिनी सिंह की मौजूदगी में कोयला भवन स्थित बीसीसीएल मुख्यालय के सीएमडी कार्यालय में आठ सूत्री मांगों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जहा इस बैठक में बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता एवं कार्मिक निदेशक मुरली कृष्ण रमैया थे वहीं जनता श्रमिक संघ की ओर से जनता श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिन्हा, केडी पांडेय, संजय यादव, शिव कुमार यादव, सतेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, मुकेश पांडेय, अखिलेश सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
जहा इस बैठक में झरिया विधानसभा क्षेत्र में जनहित समस्याओं के समाधान और निराकरण को लेकर आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा गया जहा इस मांग पत्र के माध्यम से......
1. धनसार/ बस्ताकोला/ राजापुर से हाइवा पेलोडर समेत भारी वाहनों का परिचालन मुख्य मार्ग कतरास मोड से होते हुए BNR साइडिंग क़ुस्तौर तक होती है और यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है और लोगो के जानमाल का नुकसान होता है इसलिए इसका वैकल्पिक मार्ग ढूंढ कर ही आगे ट्रांसपोर्टिंग शुरू किया जाए जिसपर सीएमडी समीरन दत्ता ने आश्वस्त करते हुए कहा कि अगले दो तीन दिनों में वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने के उपरांत ही आगे ट्रांसपोर्टिंग शुरू की जाएगी
2. बेलगढ़िया में रहने वाले लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराई जाए और उनके आने-जाने के लिए बस ट्रांसपोर्ट की सुविधा मुहैया करायी जाए। जिसपर सीएमडी समीरन दत्ता ने बताया कि अगले 15 दिसंबर से बेलगढ़िया में लोगो के लिए स्वास्थ्य सेवा प्रारंभ कर दी जाएगी साथ ही उनके आवागमन के लिए बस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
3. प्रदूषण से बचाव को लेकर हरेक OCP में प्रदूषण नियंत्रण यंत्र लगाया जाए जिसपर सीएमडी समीरन दत्ता ने बताया कि क्षेत्र के महाप्रबंधकों से वार्ता कर जल्द ही प्रदूषण से रोकथाम को लेकर विशेष कदम उठाए जाएंगे
4. शिफ्टिंग अलाउंस को वर्तमान दर से 60 हजार दिया जाए साथ ही इरिया में ही विस्थापितों को रहने की समुचित व्यवस्था की जाए। जिसपर सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि सभी पदाधिकारियों से चर्चा कर तय डीपीआर के तहत लोगो को झरिया में समुचित व्यवस्था के साथ बसाया जाएगा।
5.आए दिन चोरी की घटना घटने, केबल चोरी होने से कोलियरी क्षेत्र में रहने वालो को पानी बिजली की समस्याओं से जुडाना पड़ता है, वैसे स्थानों पर CISF की पदस्थापना की जाए तथा पानी बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से सुनिश्चित की जाए। जिसपर सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि इस मामले में अधिकारियों से चर्चा कर जल्द ही सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में CISF को बहाल किया जाएगा।
6. विधायक श्रीमती रागिनी सिंह ने लोदना क्षेत्र अंतर्गत लोदना कोलियरी उच्च विद्यालय को सुरक्षित करने की व्यवस्था की जाने और जबतक वहां आसपास घर मौजूद है विद्यालय को वही रहने दिए जाने की मांग की। जिसपर सीएमडी समीरन दत्ता ने कहा कि डी. जी. एम .एस .के अधिकारियों से वहां की सुरक्षा की जांच कराने के उपरांत ही इस दिशा में कार्य किए जाएंगे।
7. MDO के चलते विभागीय उत्पादन और B.C.C.L. में कार्यरत कर्मचारियों पर प्रतिकूल असर पड़ता है इसका समाधान किया जाए।
8. श्रीमती रागिनी सिंह ने जनता श्रमिक संघ द्वारा प्रेषित लम्वित वन टाइम अटेंडेंस के निपटारे को लेकर चर्चा की जहा सभी बिंदुओं और मांगों पर बीसीसीएल सीएमडी श्री समीरन दत्ता ने आश्वस्त करते हुए जल्द ही सभी समस्याओं के निष्पादन किए जाने की बात कही।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments