धनबाद। टेम्पल रोड पुराना बाजार थनबाद स्थित अग्रसेन भवन धर्मशाला मे भाकपा माले धनबाद जिला कमिटि की ओर से नव निर्वाचित विधायक द्वय का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया ।
अपने संबोधन मे निरसा विधायक काॅ.अरूप चटर्जी ने कहा की काॅ.ए.के.राय के अधूरे सपनो को पूरा करने के लिए मासस का माले मे विलय और जमीनी संघर्ष के बल पर इंडिया गठबंधन की रणनीति का ही परिणाम है कि आज पूरे झारखंड मे माले की विजय निरसा एंव सिंदरी सीटे पर हुई। अपने संबोधन के क्रम मे सिंदरी विधायक काॅ. चन्द्रदेव महतो उर्फ बब्लू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि किसान और मजदूरो की लड़ाई लम्बे समय से पार्टी के नेतृत्व मे कोयलांचल मे चलती रही ।आज माले की दो सीटो पर हमारे इंडिया गठबंधन के नेतृत्व मे सही रणनीति का देन है।इसके लिए जनता का आभार प्रकट करता हुं।समारोह मे शामिल होने के लिए विधायक द्वय का स्वागत बैंड बाजा तथा पटाखो के साथ हजारो की संख्या लोगो ने किया।समारोह का उद्घाटन माले जिला सचिव काॅ. बिन्दा पासवान ने किया ।उन्होने अपने संबोधन मे कहा की पार्टी काॅमरेड की सक्रियता और संगठन की दृढ़ता ने विजय दिलाई। इसे मजबूत करके आने वाले संसदीय चुनाव मे जीत हासिल करेंगें।
समारोह मे पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ.हलधर महतो,सेन्ट्रल कमिटी सदस्य निताई महतो,हरि प्रसाद पप्पू,सुभाष प्रसाद सिंह, सुभाष चटर्जी, आनंद मयीपाल, प्रो. के.पी.अजीत,कार्तिक प्रसाद, राणा चटराज, विजय कुमार पासवान, हिमांशु मंडल, शेखर कुमार, कृष्णा सिंह, हरेन्द्र सिंह, नागेंद्र कुमार, एन.पी.साहू,विश्वजीत राय, बुटन सिंह, देवाशीष पाण्डेय, सुनिल महतो,राजीव मुखर्जी, कल्याण घोषाल, जयदीप बनर्जी, नकुल देव सिंह, नरेश पासवान, चक्रधर महतो,एन.चन्द्रा, गणेश चौरसिया,बिजली देवी,संतोष रवानी,शीतल दता, मुक्तेश्वर महतो,सारथी मंडल, अजय महतो,मनिष यादव, चिंटू रवानी,सपन पासवान, शुभम पासवान, करण पासवान, फटिक मंडल, चौधरी भुईया,राकेश सिंह, भोला ताम्रकार, सुरेश पासवान, औरंगजेब खान, श्रीराम विश्वकर्मा आदि शामिल हुए।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments