धनबाद। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी के द्वारा धनबाद के वरीय परिचालन प्रबंधक अंजय तिवारी को सम्मानित किया गया। वित्त वर्ष 2023 - 24 में उत्कृष्ट कार्य निष्पादन करते हुए माल ढुलाई में 188.72 मीट्रिक टन (+12.3%) का माल लदान किया और माल ढुलाई आय (+14.4%) में ₹26,308.4 करोड़ हासिल किए , परिणामस्वरुप भारतीय रेल में इनके मंडल में सर्वाधिक माल लदान किया। इनकी पहल से टर्मिनल रुकौनी कम हुई, इंटरचेंज 7.3% तक बढ़ गया और इन्होंने बिना किसी ट्रेन के रुकौनी के 36 स्टेशनों का कार्यनिष्पादन सुनिश्चित किया।
0 Comments