Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संत अंथोनी चर्च परिसर में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया


Dhanbad। क्रिसमस का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। चारों ओर क्रिसमस कैरोल की गूंज सुनाई दे रही है। यह संदेश है इस बात का है कि अब बस कुछ ही दिनों की बात है जब क्रिसमस अर्थात बालक यीशु के जन्म का त्योहार निकट है। इसी उत्सव के क्रम में आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 संध्या 5:30 बजे संत अंथोनी चर्च परिसर में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया जहां बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। क्रिसमस गैदरिंग की शुरुआत दीप प्रज्वलित कार्मल स्कूल की सिस्टर सिलवी, सिस्टर श्रेया, फादर सुनील बारला, मिशनरी आफ चैरिटी की सुपीरियर सिस्टर कोलोबियर तथा सिस्टर डीबोरा शामिल थे। तत्पश्चात पवित्र शास्त्र बाइबल से बालक यीशु के जन्म से संबंधित वचन पढ़े गये। साथ ही सभी ने एक साथ मिलकर *आज एक  बालक जन्मा है* गाकर पूरे माहौल को गलोरिया गलोरियां की आवाज से गूंजित कर दिया। विशेष अतिथि के रुप में मौजूद शिलांग डॉन बॉस्को से फादर सुनील बारला ने अपने क्रिसमस संदेश में कहा कि किस प्रकार हमें अपनी मनों में तथा अपने ह्रदय में प्रभु यीशु को पहला स्थान देने की आवश्यकता है। सांसारिक रुप से की जाने वाली सारी तैयारियां अपनी जगह हैं लेकिन आत्मिक तैयारी अत्यंत आवश्यक है। । जहां अमूल्य बेक मंच संचालन किया। संत एंथोनी स्कूल, कार्मल स्कूल के बचचे बच्चियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मिशनरीज आफ चैरिटी के बच्चों द्वारा लाइव क्रिब का प्रदर्शन मनमोहन गीत के द्वारा किया गया। धन्यवाद कार्यक्रम के अंत में कार्मल स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर सिलवी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अमूल्य बेक, शिशिर प्रभात तिर्की एवं यूथ का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments