Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अधिवक्ता नेहा वर्मा की सड़क दुर्घटना में हुई मौत से आहत धनबाद के अधिवक्तागणों ने आज खुद को न्यायिक कार्य से किया अलग


Dhanbad। धनबाद कोर्ट के अधिवक्तागण आज एक दिन के पेन डाउन में हैं.बताते चलें कि सोमवार को झरिया कतरास मोड़ में एक दर्दनाक हादसा हुआ जिसमे अधिवक्ता नेहा वर्मा की मौत हो गई थी. नेहा वर्मा धनबाद कोर्ट से कामकाज खत्म करके अपने पति श्याम वर्मा के साथ बाईक पर अपने घर डिग्वाडीह जा रही थी. कतरास मोड़ के समीप एक पेलोडर ने बाईक में जोरदार टक्कर मार दी. जिसमे महिला के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हैं.अधिवक्ता मुकुल तिवारी ने बताया कि कल बेहद ही दुःखद घटना घटी. आज दिवंगत नेहा वर्मा को श्रद्धांजलि देते हुए सभी अधिवक्ताओं को खुद को आज न्यायिक कार्य से अलग रखा है।





Post a Comment

0 Comments