Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विश्व एड्स दिवस पर मंथन संस्था ने निकाला जागरूकता रैली, एड्स से बचाव के तरीकों से लोगों किया जागरूक

 


आज  विश्व एड्स दिवस के अवसर पर मंथन" "SLPK" एवं नर्मदा TI के संयुक्त तत्वधान पर एक जागरूकता रैली का आयोजन रणधीर वर्मा चौक धनबाद में किया गया। इस रैली में" कंडोम एक फायदे अनेक" 'संयम और समझारी दूर रखे एड्स की बीमारी "जानकारी ही बचाव है" के नारों से हीरापुर गूंज उठा।

तत्पश्चात एक बैठक का आयोजन किया जिसमे एड्स दिवस पर प्रकाश डाला गया, लोगों के बीच कंडोम" एवं ICE Material का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में परियोजना प्रबंधक राजीव कुमार पंकज कुमार, विकेश पासवान के सान- साथ अन्य लोग मौजूद थे ।


Post a Comment

0 Comments