Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साधक संगम की सफलता के लिए संस्कार भारती ने डॉ० हेडगेवार स्मृति भवन में एक नृत्य तथा संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया




धनबाद।  साहित्य और कला को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती द्वारा आगामी २७,२८, तथा २९ दिसंबर २०२४ को रांची में कला साधक संगम का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें  साहित्य, संगीत, नृत्य, चित्रकला, रंगोली तथा अन्य विभिन्न प्रकार के कला तथा साहित्य पर आधारित कला और कलाकारों का संगम तथा प्रस्तुति दी जाएगी। 

इसी तर्ज पर आज दिनांक १५ दिसंबर २०२४ (रविवार) संस्कार भारती धनबाद  महानगर की ओर से  डॉ० हेडगेवार स्मृति भवन, जगजीवन नगर, सरायढेला, धनबाद में एक कार्यक्रम नृत्य तथा संगीत के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्कार भारती ध्येय गीत से हुआ तथा इस कार्यक्रम में संस्कार भारती धनबाद महानगर के  कलाकार गायन में निशिता नीरज, निर्झर बक्शी, निधि सांवरिया, राजदीप चटर्जी, अभिषेक सांवरिया, धनबाद के  सुप्रतिष्ठित तथा संस्कार भारती धनबाद महानगर के कलाकार इंद्रजीत चटर्जी (भजन) कुमकुम बैनर्जी गोष्ठी द्वारा (रविन्द्र संगीत) की प्रस्तुति तथा  अजय बौरी ग्रुप द्वारा (लोकगीत) की धमाकेदार प्रस्तुति दी गई ।संगत कलाकार में सुप्रसिद्ध तबला वादकों में कौशिक दास, करुणामय मुखर्जी, भास्कर रंजन दे तथा बासुदेव चक्रवर्ती थे । नृत्य में अनन्या पाल , श्रृंजनी पाल, ऋषिता सेनगुप्ता, झरिया से नृत्य शिक्षिका शाश्वती सेन ग्रुप की  तथा नृत्य शिक्षिका संचिता बक्सी के छात्र छात्राओं द्वारा नृत्य कि रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।   अंत में वन्दे मातरम की समूह गान से कार्यक्रम का समापन की गई।पूरे कार्यक्रम का संयोजन नीरज प्रसाद तथा सुवर्णा बैनर्जी द्वारा किया गया 

कार्यक्रम में संस्कार भारती के केंद्रीय अधिकारी बिंदेश्वरी चौरसिया, ब्रम्हानंद दसोंदी, इंद्रजीत सिंह, धनबाद महानगर के अध्यक्ष डॉ प्रशांत कुमार, मंत्री संजय सेनगुप्ता, सह मंत्री धीरज शर्मा, कृष्ण कुमार, नीरज प्रसाद, चंदन पाल, विकाश कांति खान, शशि भूषण श्रीवास्तव, शिव शंकर धर, तथा संगठन के  अधिकारी और कार्यकर्ता तथा मौजूद रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।




Post a Comment

0 Comments