Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एसजेएएस अस्पताल में नि:शुल्क आई(आँख) और डेंटल (दाँत) ओपीडी शिविर का हुआ आयोजन


धनबाद: एसजेएएस सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल ने  नि:शुल्क दाँत और आँख ओपीडी शिविर का आयोजन किया। इस स्वास्थ्य शिविर में धनबाद और आस-पास के जिलों सहित पड़ोसी राज्यों से कई मरीजों ने अपनी आंखों और दांतों की जांच करवाई।

शिविर में अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टर, डेंटल सर्जन डॉ. आकृति चौधरी और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.ए.बंद्योपाध्याय ने मरीजों को परामर्श और उचित उपचार प्रदान किया। यह पहल समाज के कमजोर वर्गों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई।

अस्पताल के सीईओ डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया, "हमारा उद्देश्य समाज के हर वर्ग को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचाना है। इस शिविर के माध्यम से हमने अपने स्वर्गीय दादा जी सर्वजीत सिंह के योगदान को याद किया है। ऐसे शिविर उन लोगों के लिए लाभकारी होते हैं, जो महंगे इलाज का खर्च नहीं उठा सकते।"

शिविर में मरीजों के लिए अग्रिम पंजीकरण की भी सुविधा उपलब्ध थी, ताकि समय पर सेवा और भीड़-भाड़ से बचा जा सके। अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने कहा कि इस प्रकार के शिविर न केवल मरीजों के उपचार में सहायक हैं, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता फैलाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं।

Post a Comment

0 Comments