धनबाद/ सिंदरी: रविवार को सिंदरी विधानसभा के अंतर्गत बाघमारा वेदिया बस्ती में सैकड़ो की संख्या मे जरूरतमंद ग्रामीणों को बलियापुर रोड स्थित जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के द्वारा कंबल वितरण किया गया। जेपी हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल ने बताया कि जेपी हॉस्पिटल के द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत जरूरतमंदों को मदद करने के लिए, लोगों के स्वास्थ्य और शिक्षा में अधिक से अधिक कल्याण के लिए कई तरह के कार्य किए जाते हैं। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा के अलावा पूरे वर्ष विभिन्न ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वास्थ्य जांच शिविर, निशुल्क दवा वितरण, रक्तदान शिविर, भोजन व वस्त्र वितरण, गरीब कन्याओं का विवाह समेत अन्य सामाजिक कल्याणकारी कार्यों के लिए जेपी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर और जेपी ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस हमेशा प्रतिबद्ध रहती है। इसी संदर्भ में आज सिंदरी के वेदिया बस्ती के ग्रामीणों के बीच कंबल वितरण किया गया है। जेपी हॉस्पिटल के प्रबंध निदेशक नित्यानंद मंडल ने बताया की सूचना मिली थी कि वेदिया बस्ती में इस समय पड़ रही काफी ठंड से गरीबों के पास पर्याप्त संसाधन ना होने से ठिठुर रहे हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए जेपी अस्पताल प्रबंधन ने इस कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु ग्रामीणों के लिए कंबल वितरण किया गया है।कम्बल वितरण से लोगों को काफी राहत मिली और कंबल पाकर लोग काफी खुश नजर आए। कहा कि जरूरतमंदों को जेपी हॉस्पिटल द्वारा कंबल वितरण अभियान पूरे ठंड तक जारी रहेगा। कंबल वितरण सेवा अभियान में जेपी हॉस्पिटल के चेयरमैन प्रदीप मंडल, मैनेजिंग डायरेक्टर नित्यानंद मंडल, डायरेक्टर किमी नित्यानंद मंडल,समाजसेवी बेंगू ठाकुर, विवेक मंडल समेत जे. पी. हॉस्पिटल और जे. पी. ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सदस्यों की संयुक्त टीम उपस्थित थी।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments