Hot Posts

6/recent/ticker-posts

केंदुआ घनसाडीह में कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेज कि ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया, 115 लोगों ने चिकित्सा का लाभ उठाया





धनबाद। आज केंदुआ घनसाडीह चार नंबर कुमारटोला भुईयां बस्ती प्राथमिक विद्यालय परिसर में कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेज कि ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें  115 लोगों ने चिकित्सा करवाया। धनबाद के निजी अस्पताल अशर्फी हॉस्पिटल के डॉक्टर ए न सिंह और डॉक्टर जफर ने मरीजों को देखें, रांची के आर पी एम ग्रुप से कुछ निशुल्क दबाएं भी उपलब्ध कराया गया।

आज हिंदी नव वर्ष विक्रम संवत के शुभ कामनाएं देते हुए कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेज के संस्थापक पिनाकी राय ने सभी को आभार प्रकट करते हुए  कहा कि - "  कोलियरी अंचल में अभी भी डी एम एफ टी के ओर से निशुल्क स्वास्थ्य केंद्र नही बनाया जा रहा है। करोड़ रुपया फ्रिज हो रहा है । बहुत जरुरतमंद लोगों कि चिकित्सा और दबाएं से वंचित हो रहें हैं। " 65 वर्षीय प्रेमा देवी ने कहा," ऐसे स्वास्थ्य शिविर में हमारे जैसे लोगों को थोड़ा बहुत मदद मिलती पर  डी एम एफ टी से सरकारी स्वास्थ्य केंद्र बनता तो झरिया कोयलांचल के लाखों लोगों को परिसेवा मिलती "।

इस अवसर पर स्वस्थ सचेतनता बढ़ाने हेतु दीवार चित्रकला भी बनाया गया है। कार्यक्रम में पिनाकी राय, डॉक्टर ए न सिंह, डॉ जफर, नर्सों , शिक्षिका सुजीता मिश्रा,सोनू निगम, सुमन कुमारी , मौसमी राय, नयन दत्ता, नंदनी कुमारी, राजवीर कुमार, मिलन बनर्जी, नंदनी पासवान, स्वर्णिम दे, सुमन कुमारी , मधुश्री मंडल, राधिका कुमारी, दुर्गा कुमारी, अंजलि कुमारी, दुर्गी कुमारी, मुस्कान कुमारी आदि ने अपनी भूमिका निभाई।  


Post a Comment

0 Comments