धनबाद। आयुष फाउंडेशन धनबाद और अमृत जीवन जन कल्याण ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में न्यू ग्रैंड टेक मॉल (बिग बाजार के निकट) में सिलाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे शहर की 100 कन्याओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि मिल्टन कुमार, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष विभा रानी सिंह, उपस्थित थीं।प्रतियोगिता का मूल्यांकन लोपा मुद्रा चक्रवर्ती मेम और राधा अग्रवाल जी द्वारा किया गया जिन्होंने प्रतिभागियों के सिलाई उत्कृष्ट सिलाई कौशल का निरीक्षण कर प्रथम , द्वितीय और तृतिय पुरस्कारों के लिए विजेताओं का चयन किया । जिसमें पारंपरिक परिधानों से लेकर आधुनिक डिजाइनों तक की विविधता देखने को मिली। मुख्य अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
लोपामुद्रा चक्रवर्ती जी ने अपने संबोधन में कहा, "महिलाओं का आत्मनिर्भर होना समाज के विकास के लिए आवश्यक है। इस तरह की प्रतियोगिताएं उनके कौशल को निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होती हैं।"सांसद प्रतिनिधि मिल्टन कुमार ने आयुष फाउंडेशन धनबाद के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।आयुष फाउंडेशन धनबाद के अध्यक्ष गणेश शर्मा ने बताया कि संस्था का उद्देश्य महिलाओं को विभिन्न कौशलों में प्रशिक्षित करना और उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। उन्होंने कहा, "हम भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें।"
प्रतियोगिता में भाग लेने वाली कन्याओं ने इस अवसर के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे, जिससे उन्हें अपने कौशल को प्रदर्शित करने और सीखने का मौका मिलेगा। मौके पर आयुष फाउंडेशन धनबाद से गणेश शर्मा, अर्पिता अग्रवाल , राधा अग्रवाल, शुभम राज, सचिन आनंद,और अमृत जीवन जन कल्याण ट्रस्ट से विंदेश्वर बाउरी, सुनीता कुमारी, बबीता स्वर्णकार , पद्मा गुरुंग, रितेश कुमार, रूपेश कुमार के सक्रिय सदस्य ।
धनबाद के विभिन्न संस्था के लोगों का सहयोग रहा।
श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल और संतोष ऑप्टिकल्स का सहयोग रहा


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments