धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों के विशेष स्कूल पहला कदम में मंगलवार को धनबाद राउंड टेबल 342 की ओर से प्रभातम मॉल स्थित आईनॉक्स (INOX) में बच्चों के लिए एक विशेष फिल्म शो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को आमिर ख़ान द्वारा निर्देशित प्रेरणादायक फिल्म "सितारे ज़मीन पर" दिखाई गई।
इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक अनुभव, आत्मविश्वास और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करना था। बच्चों के लिए विशेष रूप से उच्च गुणवत्ता वाले पॉपकॉर्न और कोल्ड ड्रिंक्स की व्यवस्था की गई थी, जिससे बच्चे अत्यंत आनंदित हुए।
कार्यक्रम में धनबाद राउंड टेबल 342 की ओर से अध्यक्ष सूरज सरिया, सचिव अभिषेक गुप्ता, हरगोविंद अग्रवाल, आयुष मित्तल, पुनीत राजगारिया, रोहित अग्रवाल, पंकज गोयल, विनीत अग्रवाल, राहुल सिंह समेत कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।पहला कदम स्कूल की ओर से अध्यक्ष रेनू दुदानी,सचिव अनीता अग्रवाल, सुपरवाइजर कौशल अग्रवाल भी बच्चों के साथ इस आयोजन में भाग लिया और उनकी खुशी में शरीक हुए।यह आयोजन न केवल बच्चों के लिए मनोरंजक अनुभव रहा बल्कि उनके आत्म-विश्वास और सामाजिक समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) महोदय को 'पहला कदम' विद्यालय परिवार की ओर से विशेष धन्यवाद दिया गया, जिन्होंने बच्चों के लिए मूवी शो में आने-जाने हेतु बस की व्यवस्था करवाई। उनकी इस सहयोगपूर्ण पहल से बच्चों को न केवल आनंद की अनुभूति हुई, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सामाजिक जुड़ाव को भी मजबूती मिली और धनबाद राउंड टेबल 342 के पूरी टीम को भी धन्यवाद जिन्होंने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
www.pahelakadam.in
0 Comments