परेड में शामिल होंगे चौकीदार व एक विद्यालय
धनबाद। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन ने आज समाहरणालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम (गोल्फ ग्राउंड) में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य समारोह की सारी तैयारियां 13 अगस्त तक पूरी कर लेने, साफ सफाई, रणधीर वर्मा स्टेडियम में अग्निशमन वाहन के साथ एंबुलेंस व चिकित्सक की टीम रखने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने सभी आंगनबाड़ी केंद्र, सरकारी विद्यालय सहित जिले के सभी सरकारी भवनों में झंडोत्तोलन करने तथा परेड में चौकीदार एवं एक विद्यालय को शामिल करने का निर्देश दिया।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह स्थल पर पूर्वाह्न 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। इसके बाद धनबाद समाहरणालय में 10:00 बजे, अनुमंडल कार्यालय में 10:20 बजे, मिश्रित भवन में 10:30 बजे, गांधी सेवा सदन 10:40 बजे, रेड क्रॉस सोसाइटी में 10:50 बजे तथा पुलिस लाइन में 11:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा।
उपायुक्त द्वारा उपायुक्त के आवासीय कार्यालय में सुबह 8:00 बजे, शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में सुबह 9:00 बजे तथा समाहरणालय में सुबह 10:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। वहीं उप विकास आयुक्त द्वारा मिश्रित भवन में, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) द्वारा गांधी सेवा सदन में तथा अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल कार्यालय तथा रेड क्रॉस सोसायटी में झंडोत्तोलन किया जाएगा। जबकि वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में झंडोत्तोलन किया जाएगा।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूरे जिले में ड्राई डे घोषित रहेगा। 13 अगस्त को उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में परेड के पूर्वाभ्यास व समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे।मुख्य समारोह में डीएपी व एनसीसी के दो - दो प्लाटून तथा सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, जेएपी, होमगार्ड, आरपीएसएफ, भारतीय स्काउट एंड गाइड, चौकीदार व विद्यालय के एक - एक प्लाटून परेड में हिस्सा लेंगे। 9 अगस्त से 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया जाएगा।
समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों के साथ साथ विभिन्न विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा। 14 अगस्त व 15 अगस्त की संध्या शहर के श्रमिक चौक, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, अंबेडकर चौक सहित अन्य प्रमुख चौक चौराहों तथा समाहरणालय भवन, अनुमंडल कार्यालय भवन, मिश्रीत भवन, वाणीज्य कर कार्यालय व अन्य प्रमुख भवनों को आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा। सभी चौक चौराहे पर स्थापित मूर्तियों की साफ सफाई भी की जाएगी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर न्यू टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन शहीद रणधीर वर्मा स्टेडियम में किया जाएगा।बैठक में मंच संचालन, गोल्फ ग्राउंड का समतलीकरण, साज सज्जा, साफ सफाई, परेड, सुरक्षा, आगंतुकों के स्वागत तथा उन्हें निर्धारित स्थान पर बैठाने, विधि व्यवस्था, सोशल मीडिया में कार्यक्रम के लाइव प्रसारण इत्यादि पर उपायुक्त ने आवश्यक निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त आदित्य रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, उप विकास आयुक्त श्री सादात अनवर, नगर आयुक्त श्री रवि राज शर्मा, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्रीमती हेमा प्रसाद, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, निदेशक डीआरडीए श्री राजीव रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी, एडीएम सप्लाई श्री जियाउल अंसारी, नजारत उप समाहर्ता श्री दीपक दुबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती अनिता कुजूर, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री राम नारायण खालको, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार बाउरी, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री मिथलेश प्रसाद सहित अन्य विभागों के पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
#Team PRD Dhanbad
0 Comments