Dhanbad। धनबाद रेल मंडल के डिविजनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने अनोखी पहल की है। धनबाद में पहली बार रेलवे खिलाड़ी बच्चों को क्रिकेट कोचिंग देंगे। मंडल रेल प्रबंधक अखिलेश मिश्र के दिशा निर्देश पर डीएसए ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे के सभी क्रिकेट खिलाड़ी के साथ-साथ रणजी प्लेयर भी कोचिंग कैंप में बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। रेल कर्मचारियों के बच्चों को कैंप में हिस्सा लेने के लिए प्रति माह ₹500 का शुल्क निर्धारित किया गया है, जबकि अन्य बच्चों को क्रिकेट कोचिंग में हिस्सा लेने के लिए प्रति माह ₹1000 देना होगा। लड़कियों को मात्र ₹300 प्रति माह के शुल्क पर क्रिकेट सिखाया जाएगा।
0 Comments