धनबाद। गर्मी में बिजली गुल होने पर बिजली अधिकारियों के फोन नहीं उठाने की शिकायत सुनने को मिलती रहती है एक ऐसा ही वाकया नया बाजार क्षेत्र के शुभम सिन्हा के साथ घटित हुआ। जिसकी लिखित शिकायत उन्होंने बिजली जीएम हरेंद्र कुमार सिंह से किया। बिजली जीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित कनीय अभियंता को जमकर फटकार लगाई और उपभोक्ताओं के शिकायत को गंभीरता से लेने को कहा।
क्या है पूरा माजरा
मंगलवार को बिजली जीएम हरेंद्र कुमार सिंह के कार्यालय में नया बाजार क्षेत्र के शुभम सिन्हा नामक उपभोक्ता कनीय अभियंता सुजीत कुमार की शिकायत लेकर पहुंचे। अपने लिखित आवेदन में उन्होंने बताया कि रात 11 बजे फेज उड़ने की शिकायत के लिए कनीय अभियंता को फोन किया पहले तो उन्होंने फोन नहीं उठाया लेकिन बार-बार फोन करने पर उन्होंने कहा कि कल सुबह 10 बजे आकर ऑफिस से आकर मिलिए। 40 डिग्री सेल्सियस गर्मी में बिजली अधिकारी को फोन करने पर वे कल सुबह मिलने को कहते हैं ऐसे में गर्मी में आम आदमी कैसे रह पाएगा। कनीय अभियंता के व्यवहार आहत दिखे उपभोक्ता ने उनकी कार्यशैली पर नाराजगी प्रकट किया।
0 Comments