धनबाद। भारत सरकार की केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी टाउन हॉल में आयोजित छठे रोजगार मेले में काफी विलंब से पहुंची। टाउन हॉल में सांसद पीएन सिंह और विधायक राज सिन्हा की मौजूदगी में उन्होंने इस रोचक वाकया को साझा किया। उन्होंने बताया कि उनके साथ चल रही पुलिस की स्कॉट पार्टी उन्हें टाउन हॉल के नाम पर इधर-उधर घुमाते रही जिसके कारण वह कार्यक्रम स्थल पर आधा घंटा विलंब से पहुंची। इस वाकये को सुनकर सांसद पीएन सिंह खिलखिला उठे। इस घटना पर विधायक राज सिन्हा ने मीडिया को बताया कि धनबाद में पुलिस की कार्यशैली इतनी लचर हो गई है कि पुलिस को टाउन हॉल कहां है यह पता ही नहीं चला। अपराध, चोरी, डकैती होने पर पुलिस कैसे घटनास्थल पर पहुंचेगी है। उन्होंने राज्य सरकार पर भी हमला बोलते हुए कहा कि हेमंत सोरेन ने 5 लाख रोजगार देने का वादा किया था लेकिन वह वादा वादा ही रह गया यहां प्रधानमंत्री 10 लाख रोजगार देने के अपने वादे साकार कर रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री एक कार्यक्रम में विलंब में पहुंचने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस पर सोची समझी राजनीति से भी इनकार नहीं किया।
0 Comments