Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धैया जैन मंदिर के प्रथम वार्षिक उत्सव पर निकली भव्य शोभायात्रा यात्रा, पंचपरमेष्ठी विधान संपन्न हुआ

 


धनबाद। धैया जैन मंदिर का प्रथम वार्षिक उत्सव श्रद्धा के साथ मनाया गया। पिछले वर्ष 18 जून से 25 जून  2022 में आचार्य श्री विद्यासागर जी के आशीर्वाद से मुनि श्री प्रमाण सागर जी के सानिध्य में धैया जैन मंदिर का  भव्य पंचकल्याणक हुआ था।इस अवसर पर  प्रात 7 बजे श्री जी को पालकी में विराजमान कर भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई  जो जैन मंदिर धैया से निकलकर रानी तालाब तक जाकर पुन बरवाअड्डा  रोड होते हुए मंदिर वापस आयी ।श्री जी के आने के बाद जल द्वारा महामस्तकाभिषेक हुआ उसके बाद अभिषेक शांतिधारा हुआ ।हजारीबाग से आये पंडित दीपक शाश्त्री के सानिध्य में पंचपरमेष्ठी विधान सम्पन्न कराये गये ।धैया जैन समाज मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में धनबाद, झरिया, कतरास, खरखरी और कोलकाता, सिलचर से आये हुए धर्मावलंबिओ ने भाग लिया। संध्या में समाज के सभी पुरुष, महिलाओं ने भगवान की महाआरती में भाग लेगें। झुमरीतिलैया से आये नवीन पंड्या के द्वारा भजन संध्या का आयोजन होगा ।

ये रहे मौजूद

इस  कार्यक्रम में विमल गोधा, मनीष शाह, मनीष झांझरी, मुकेश जैन, संजय गोधा, वरुण गोधा, सुशील बाकलीवाल,  विशाल जैन,चक्रेश जैन,प्राशुक जैन, अरिहंत जैन , रेणु जैन,राखी जैन,कुसुम जैन, सपना जैन, रेणु शाह, चंद्रकला जैन, आदि लोगो ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

Post a Comment

0 Comments