धनबाद। पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यापारियों ने एक बार फिर से पुरानी कमेटी पर भरोसा जताते हुए अजय नारायण लाल को अध्यक्ष, श्रीकांत अग्रवाल को सचिव और नौशाद आलम को कोषाध्यक्ष पद पर विजयी बनाया है। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अजय नारायण लाल को 281 परवेज खान को 7 और अल्ताफ हसन को 4 वोट प्राप्त हुए, वही सचिव पद के लिए श्रीकांत अग्रवाल को 276 रोहित खर किया को 14 और कोषाध्यक्ष पद के लिए नौशाद आलम को 260 वही उनके प्रतिद्वंदी बच्चन कुमार सिंह को 34 वोट मिले। कुल 308 वोट चुनाव के दौरान डाले गए।
चुनाव में बाधा के बावजूद चुनाव सफल हुआ- चुनाव पदाधिकारी
सफल चुनाव कराने के बाद चुनावी पदाधिकारियों के चेहरे पर राहत दिखी। चुनाव पदाधिकारी सहदेव यादव ने बताया कि दूसरे पक्ष के द्वारा चुनाव में बाधा पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास किया गया। हमारे सदस्यों को रोका तक गया नहीं तो 500 से ज्यादा वोट चुनाव में डाले जाते।
0 Comments