धनबाद। इस्कॉन द्वारा पूरे भक्ति भाव और उत्साह के साथ 20 जून को कोयलांचल में रथ यात्रा निकाली जाएगी। शहर की सबसे बड़ी रथयात्रा को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ेगी। 45 फीट ऊंची रथ का निर्माण आईआईटी के छात्रों द्वारा किया गया है जो मार्ग में बाधा आने पर 3 फीट तक छोटा हो सकता है। इसके साथ ही विभिन्न झांकियों के साथ भक्तिमय कीर्तन मंडली को देखने के लिए लोग लालायित दिखेंगे।
इस्कॉन के इलेक्ट्रॉनिक रथ की विशेषताएं
इलेक्ट्रॉनिक रथ जिसके गुंबद की ऊंचाई को 45 फिट से 3 फिट तक लाया जा सकता है ताकि मार्ग पर लाइव केबल, वृक्ष इत्यादि को किसी भी तरह से कोई क्षति न हो, रथ का निर्माण आईआईटी के छात्रों द्वारा किया गया है, दुर्गा मंडप सरायढेला से गोल्फ ग्राउंड तक रहेगा रथ का मार्ग, पांच स्थानों पर रोक कर कि जाएगी 56 भोग अर्पण स्टील गेट, सरायढेला, हीरापुर, रणधीर वर्मा चौक, प्रगति हॉस्पिटल के सामने, रथ में होंगी अनेक प्रकार की झांकियां, बंगाल के पारम्परिक तरीके से भी होगी जगन्नाथ की विशेष रूप से स्वागत माननीय सांसद, विधायक द्वारा आरती एवम रथ के सामने झाड़ू लगाकर मार्जनम के बाद ही आरम्भ होगी रथ यात्रा, धनबाद के नवयुवकों द्वारा विशेष संकीर्तन भी होगा पूरे रथ यात्रा के दौरान, संध्या 5 बजे से 15 हजार से भी ज्यादा भक्तों के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था की गई है गोल्फ ग्राउंड में, गोल्फ ग्राउंड में है गुंडीचा मंदिर का निर्माण, गोल्फ ग्राउंड में जगन्नाथ, बलदेव सुभद्रा होंगे विराजमान और देंगे दर्शन, गोल्फ ग्राउंड में होगा पुष्पांजलि, आरती, कथा, कीर्तन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, महाप्रसाद, विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे जहां इस्कॉन द्वारा धनबाद वासियों को धर्म के प्रति जागरूक करने की दी जा रही सेवा को दर्शाया जाएगा, रथ आरम्भ होने के पहले भी जगन्नाथ की प्रसन्नता के लिए होगी ओडिसी नृत्य की प्रस्तुति, पूरी के पारम्परिक पद्धति का रखा जाएगा ध्यान, शहर में इलेक्ट्रॉनिक रथ के प्रति एक विशेष आकर्षण, मार्ग पर उपस्थित व्यापारियों द्वारा फल एवम् शर्बत वितरण द्वारा भक्तों की की जाएगी विशेष सेवा, स्कन्द पुराण के अनुसार रथ च वामन दृष्टवा, पुनर्जन्म न विद्याते रथ पर सवार ठाकुर जी का केवल दर्शन मात्र से प्राणी जन्म मृत्यु के चक्कर से मुक्ति प्राप्त के वैकुंठ को प्राप्त करता है, इस्कॉन द्वारा पूरे भारत में 400 से भी अधिक स्थानों पर रथ यात्रा निकाली जा रही है
0 Comments