Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जेएससीए कार्यकारिणी सदस्य विनय कुमार सिंह ने थामा आजसू का दामन

 


धनबाद।  झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य और धनबाद में  खेल जगत की  नामचीन हस्ती  विनय कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को शास्त्री नगर स्थित कच्छ गुर्जर भवन में आजसू जिलाध्यक्ष मंटू महतो की उपस्थिति में पार्टी का दामन थामा। इस अवसर पर विनय सिंह ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को अच्छी सोच, व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उन्होंने आजसू पार्टी ज्वाइन किया है आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में धनबाद से चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी निर्णय लेगी उस पर खरा उतरूंगा। इस अवसर पर आजसू के जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने कहा कि पार्टी संगठन को विस्तार देने में लगी है पार्टी की राजनीतिक शैली से प्रभावित होकर विनय सिंह जैसे धनबाद की नामचीन हस्ती ने आज पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया है उनके पार्टी में आने से ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्र में आजसू और मजबूत होगी। इसके साथ ही उन्होंने 17 जून को होने वाले मिलन समारोह में जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों से बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की बात कही। आने वाले समय में आजसू जिला अध्यक्ष ने धनबाद के कई बड़ी हस्ती के पार्टी से जुड़ने के संकेत दिया। मौके पर आजसू के पप्पू सिंह राधेश्याम गोस्वामी, रतीलाल महतो, हीरा महतो, संतोष महतो एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments