डिजिटल भारत पहल को साकार करने की दिशा में एक और कदम- साहाना चौधरी
धनबाद। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और उसके सभी राष्ट्रीय संस्थानों के गैर-तकनीकी अधिकारियों और कर्मचारियों को वर्ष 2022-23 से स्पैरो ऐप्लिकेशन पर अपना वार्षिक कार्य मूल्यांकन रिपोर्ट (अपार) ऑनलाइन भरा जाना है। इस संबंध में सीएसआईआर, नई दिल्ली के महानिदेशक एवं संयुक्त सचिव के आदेशानुसार सीएसआईआर-सिम्फर,धनबाद में स्पैरो ऐप्लिकेशन पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिम्फर, धनबाद को इस स्पैरो ऐप्लिकेशन के प्रशिक्षण के लिए पूर्वी क्षेत्र स्थित दो सीएसआईआर प्रयोगशालाओं का नोडल संस्थान बनाया गया है। इस एक दिवसीय कार्यशाला में सीएसआईआर-आईएमटी, भुवनेश्वर एवं सीएस आईआर-एनएमएल, जमशेदपुर से आए हुए 10 प्रतिनिधियों के अलावा सिम्फर, धनबाद के प्रशासन, वित्त एवं लेखा और भंडार एवं क्रय अनुभागों के 100 सदस्य शामिल थे। साथ ही सीएसआईआर मुख्यालय, नई दिल्ली के दो अधिकारी सुनील कुमार, अवर सचिव एवं सुशांत सिंह अनुभाग अधिकारी भी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे। प्रथम सत्र में स्पैरो ऐप्लिकेशन के प्रयोग पर, कैसे अपने अपार को ऑनलाइन माध्यम से भरना है, इस विषय पर सुश्री साहाना चौधरी ने विस्तार से जानकारी दी। यह भारत सरकार के डिजिटल भारत पहल को साकार करने की दिशा में एक और कदम है। दूसरे सत्र में तीनों प्रयोगशालाओं के प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रशासन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं का सरल समाधान प्रस्तुत किया। साथ ही एनआईसी वेबसाइट पर उपलब्ध ई-ऑफिस पर फिल्म को भी दिखाया गया।
ये थे शामिल
इस कार्यक्रम में सिम्फर के कार्यकारी निदेशक जेके सिंह , बीसी साहू, आलोक शर्मा, आर के दास, पीके दास, कुमार राहुल, आदित्य मैनक, दयाकांत कुमार, आनंद भारती, रानू कुमार के अलावा अन्य अधिकारीगण भी शामिल थे।
0 Comments