Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सीएसआईआर की 82वीं स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने सीएसआईआर के प्रयोगशालाओं के अमूल्य योगदान की सराहना किया, 25 वर्षों से अपनी सेवा दे रहे कर्मचारी हुए सम्मानित


Dhanbad। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद, की 82वीं स्थापना दिवस के अवसर पर, सीएसआईआर- केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-सिंफर) ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सीएसआईआर-सीआईएमएफआर के निदेशक, प्रो. अरविंद कुमार मिश्रा  ने गणमान्य अतिथियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों, प्रतिभागियों और अन्य उपस्थित लोगों का स्वागत किया। प्रो. मिश्रा ने सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के महत्व एवं प्रौद्योगिकी उन्नति में महत्वपूर्ण भूमिकाओं का वर्णन विस्तार पुर्वक किया। उन्होंने बताया कि कैसे इन सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के प्रयासों ने समाज के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाला है।सीएसआईआर-सिंफर के मुख्य वैज्ञानिक, डॉ. जे. के. पाण्डेय, ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कोल इंडिया लिमिटेड के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर पीएम प्रसाद का परिचय दिया।


श्री प्रसाद  के स्थापना दिवस भाषण में सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के अमूल्य योगदान की सराहना की और उनके महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता दी जो भारतीय वैज्ञानिक और औद्योगिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण है। देश में सीआईएल के योगदान और सीएसआईआर- सिंफर के साथ अपने अनुभवों को भी साझा किया । इसके पश्चात्, एक भावुक संवाद के साथ सीएसआईआर-सिंफर के सेवानिवृत्त एवं 25 वर्षों से अपनी सेवा सीएसआईआर को प्रदान कर रहे कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ।  इस अभिवादन में इन व्यक्तियों के दीर्घकालिक समर्पण और सीएसआईआर- सिंफर के मिशन और मूल्य के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को महसूस किया।स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता में सीएसआईआर- सिंफर  के कर्मचारियों और उनके बच्चों ने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। यह समारोह सीएसआईआर- सिंफर के समर्पण, भारतीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और औद्योगिक विकास को आगे बढ़ाने में और संस्थान के नवाचार, प्रगति, और समाज पर गहरा प्रभाव डालने के निरंतर प्रयास का प्रमाण था। अपने समापन भाषण में, सीएसआईआर- सिंफर के मुख्य  वैज्ञानिक जेके. सिंह ने सभी प्रतिभागियों, मेहमानों, और कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया, और संगठन के मिशन के सफलता में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। 





Post a Comment

0 Comments