धनबाद : कैनल क्लब ऑफ़ धनबाद की तरफ से 20 जनवरी को डीजीएमएस ग्राउंड में ऑल ब्रीड ओपन डॉग शो का आयोजन किया गया। इस आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रशेखर अग्रवाल शामिल हुए। डॉग शो में विशेष दो रिंग रखा गया । जिसमें प्रतिभागियों के दो अलग-अलग जजों के सामने दो अवसर मिलें। अपने डॉग ब्रीड को शो करने के लिए एक जज कोलकाता से अभिनंदन शर्मा रिंग वन में जज किया और दूसरे रिंग में जमशेदपुर से सोमनाथ घोष जज किया। प्रतिभागियों के लिए अवसर है अपने डॉग ब्रीड को शो कर आकर्षक ट्रॉफी जीत सकते है। कार्यकम को सफल बनाने में मुख्य रूप से आसींम कंडुलना,सुबोध प्रसाद,अमरदीप भारती, जीत दत्ता,अंकित यादव,नरेंद्र यादव,मुकेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments