Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचार वाहन को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सहकारिता राम कुमार प्रसाद ने हरी झंडा दिखाकर सुदूरवर्ती ग्रामो में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया गया



Dhanbad।  मिश्रित कार्यालय भवन धनबाद से सहकारिता विभाग धनबाद द्वारा बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचार वाहन को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के संयुक्त निबंधक सहकारिता राम कुमार प्रसाद द्वारा हरा झंडा दिखाकर धनबाद के सुदूरवर्ती ग्रामो में प्रचार प्रसार के लिए रवाना किया गया। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी धनबाद  वेद प्रकाश यादव, सहायक निबंधक सहयोग समितियां धनबाद डब्लू कुमार साव एवं फसल बीमा के जिला समन्वयक राघवेंद्र सिंह ने किसानों से सरकार द्वारा संचालित इस योजना का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया गया।कोआपरेटिव मूवमेंट झारखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग कुमार राय ने कहा की इस फसल बीमा योजना से किसानों की आर्थिक हित सुरक्षित रहेगी। मात्र एक रुपए में पुरे फसल का बीमा होगा। किसानों को अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाना चाहिए ।

मौके पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सुनील कुमार अग्रवाल, कार्तिक उराव एवं अजित कुमार सिंह, अनुमंडल अंकेक्षण पदाधिकारी स. स. संजय कुमार एवं सावना मिंज, वरीय अंकेक्षण पदाधिकारी नन्द किशोर यादव कार्यालय कर्मी राकेश कुमार, कुंजन शरण, सचितानंद प्रसाद, अमृता करकट्टा, सीमा अली आदि मौजूद थे ।

Post a Comment

0 Comments