धनबाद। झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी आज सर्किट हाउस पहुंची। इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्य सचिव का स्वागत किया। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार, आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग श्री पवन कुमार तथा खान निदेशक श्री राहुल कुमार सिन्हा ने भी मुख्य सचिव को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।इसके बाद जिला प्रशासन की ओर से मुख्य सचिव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने पूर्व मुख्य सचिव, झारखंड, श्री डी.के. तिवारी, आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग, श्री पवन कुमार तथा खान निदेशक श्री राहुल कुमार सिन्हा का भी पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मौके पर ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, सिटी एसपी श्री ऋत्विक श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर श्री नौशाद आलम, जिला खनन पदाधिकारी श्री रितेश राज तिग्गा सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
0 Comments