Hot Posts

6/recent/ticker-posts



धनबाद। दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय जीवन ज्योति में  सेल - CCSO एवं जीवन ज्योति संस्थान - रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के द्वारा निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर - *उम्मीद की किरण 2025* का दीप प्रज्वलन कर  विधिवत शुभारंभ किया गया। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के श्री संजीव बेयोत्रा जी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया यह निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर जीवन ज्योति संस्थान (रोटरी क्लब ऑफ धनबाद) और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया CCSO धनबाद के सहयोग से दिव्यांगजनों को उच्च गुणवत्ता वाले अंग प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है जो कि 5 सितंबर से 7 सितंबर तक जीवन ज्योति स्कूल के प्रांगन में चलेगा I इस शिविर मे स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया - सी सी एस ओ के CSR योजना के अंतर्गत धनबाद में पहली बार 130 दिव्यागजनों को उच्च तकनीक के मॉड्यूलर पैर लगाए जाएंगे जो कि जयपुर फुट से कही ज्यादा आरामदायक और हल्के वजन के होगे। सेल कोलियरी डिविजन के चीफ जनरल मैनेजर श्री राजीव तिवारी जी ने कहा कि जैसा कि आप सभी को पता है कि हम सब के जीवन से स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया किसी न किसी रूप से जुड़ा रहता है उसी क्रम में हमारी ओर से दिव्यागजनों के लिए ये एक छोटा सा सार्थक प्रयास उनके जीवन को सुग्मय बनाने का है। रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के अध्यक्ष श्री नवल उपाध्याय जी ने अपने  संबोधन में कहा कि रोटरी का ध्येय वाक्य ही स्वयं से ऊपर समाज रहा है और उसी क्रम में हमलोग सेल कोलियरी डिविजन के साथ मिलकर ये प्रयास कर रहे हैं और भविष्य में भी इस तरह के शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा। रोटरी जैरी पॉवेल जयपुर लिंब सेंटर के प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री विकास शर्मा जी ने सभी को जानकारी दी की विगत 17 वर्षों से रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित हमारा केंद्र दिव्यांग जनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण उपलब्ध करवाती आ रही है। अब तक हमारे केंद्र के द्वारा लगभग 6000 दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया गया है और आज उसी कड़ी में हमलोग स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया - कोलियरी डिविजन के साथ मिलकर दिव्यांग जनों को सेवा कर रहे हैं।रोटरी क्लब ऑफ धनबाद के मंच का संचालन श्री राजीव गोयल जी ने  जानकारी दी कि *आज के शिविर में कुल 45 दिव्यांगजनों को मॉड्यूलर पैर प्रदान किए गए। शेष लोगों को कल शनिवार और रविवार को उनके पैर प्रदान किए जाएंगे। आज के शिविर में सेल -  सी सी एस ओ डिविजन के श्री राजीव तिवारी ( चीफ जनरल मैनेजर) श्री योगेंद्र कुमार पासवान (निदेशक, मानव संसाधन), श्री शशी धर प्रसाद (जनरल मैनेजर),  श्रीमती अनु नारंग ( जिलापाल 2026- 27),श्री नवल उपाध्याय (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद), श्री गौरव सर्राफ (सचिव, रोटरी क्लब ऑफ धनबाद),श्री विकास शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन, श्री राजेश परकेरिया, (सचिव, जीवन ज्योति संस्थान), श्री संजीव बेयोत्रा,श्री संदीप नारंग,श्री राजीव गोयल, श्री कणव बाली, श्री पार्थ सिंहा, श्री यमेश त्रिवेदी, श्री अभिषेक अग्रवाल, श्रीमती रिद्धि शर्मा, श्रीमती पोलोमी सिंहा, श्रीमती हेतल परकेरिया एवं सेल तथा रोटरी क्लब ऑफ धनबाद एवं जीवन ज्योति विशेष विद्यालय परिवार के अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments