धनबाद। झारखंड सरकार की कृषि,पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री नेहा शिल्पी तिर्की से बाजार समिति चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों ने मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
निवेदन पूर्वक कहना है कि धनबाद बाजार समिति मंडी परिसर में व्यापारियों को हो रही समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जाए जो निम्नलिखित है
1. बाजार समिति ऑफिस के द्वारा बाजार के व्यापारियों को 11 महीने का दुकान एवं गोदाम का इकरारनामा करने के लिए दबाव दिया जा रहा है, अन्यथा दुकान एवं गोदाम के आवंटन को रद्द करने की धमकी दी जा रही है जिससे व्यापारियों में आक्रोश है
2. विधान सभा चुनाव के दौरान लिए गए गोदाम और वेयरहाउस का किराया माफ़ किया जाए
3. मार्च 2025 के बाद से बाजार में किसी भी प्रकार के सिक्योरिटी गार्ड ऑफिस द्वारा उपलब्ध नहीं है , जिसकी वजह से चोरी या विभिन्न अपराधिक घटनाओं के घटने का डर हमेशा बना रहता है ,सुरक्षा के दृष्टिकोण से सिक्योरिटी गार्ड की उचित व्यवस्था बाजार समिति ऑफिस के द्वारा फिर से बहाल कराई जाए
4.बाजार समिति चैंबर ऑफ कॉमर्स को ऑफिस हेतु स्थान उपलब्ध कराया जाए
5. बाजार समिति परिसर के चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाई जाए।
6. बाजार समिति परिसर में गंदगी का अंबार है एवं नालियां जाम है जिसकी वजह से व्यापारियों के गोदाम में बरसात का पानी भर जाने के कारण अनाज से संबंधित सभी सामान खराब होने का भय बना रहता है , बरसात को देखते हुए अविलंब पूरे बाजार एवं नालियों की साफ-सफाई कराई जाए
आपसे निवेदन है कि उपरोक्त मांगों पर त्वरित संज्ञान लेकर व्यापारियों को हो रही परेशानियों से निजात दिलाने की कृपा करें।
0 Comments