Dhanbad। श्री श्री श्री भगवती जागरण कमिटी की कार्यकारणी की बैठक 15 फरवरी से होने वाले शक्ति मन्दिर के अठाईसवें प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों के लिए अध्यक्ष एस पी सोंधी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।शक्ति मन्दिर का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव दिनांक 15 फरवरी से 20 फरवरी तक होने जा रहा है । २८वे प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के लिए रवि गंडोत्रा एवं किरण गंडोत्रा यजमान होंगे ।प्रत्येक दिन प्रातः नौ बजे से पूजन प्रारंभ होगा एवं संध्या छः बजे आरती होगी। प्रभातफेरी सोमवार प्रातः 5 बजे 751 भक्त ध्वजा लेकर प्रभात फेरी में शामिल होंगे अन्य भक्त साथ में भजन गाते हुए चलेंगे। प्रभात फेरी का रूट - शक्ति मन्दिर से धनसार-बैंकमोड़-पुराना बाजार-पानी टंकी-तेतुलतल्ला हावड़ा मोटर होते हुए पुन मन्दिर पहुंचेगी।भंडारा 20 फरवरी दिन मंगलवार 12.30 से संध्या 4 बजे तक गत वर्ष की भांति मुख्य द्वार पर बड़ा स्टेज बना कर भंडारे का वितरण किया जायेगा।भंडारा का प्रसाद 4000 भक्तो के लिए तैयार किया जायेगा। इसके लिए मंदिर कमिटी, आजीवन सदस्य, प्रबंधन समिती,सेवादार तैयारियों में जुट गए हैं। मीटिंग में विशाल भगवती जागरण, राम मन्दिर शिलान्यास एवं अन्य हुए कार्यों के विवरण के साथ समीक्षा की गई। सचिव अरूण भण्डारी द्वारा जो कार्य प्रगति पर हैं जैसे (लिफ्ट,सोलर प्रोजेक्ट, मन्दिर प्रांगण को सुसज्जित, गार्डेन एवं अन्य) की जानकारी दी गई। बैठक के उपरान्त कोषाध्यक्ष विपिन अरोड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
बैठक में उपस्थित सर्वश्री उपाध्यक्ष राजीव सचदेव, सुरेन्द्र ठक्कर संयुक्त सचिव सुरेन्द्र अरोड़ा, सह कोषाध्यक्ष साकेत साहनी,राहुल भण्डारी, दिनेश पुरी,कमल किशोर टंडन,सोमनाथ पृथी, अशोक अरोड़ा, विनोद आहूजा एवं अन्य मौजूद थे।
0 Comments