Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भाजयुमों धनबाद महानगर की बैठक में कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक भूपेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रमों की जनकारी दी,पूरे प्रदेश में एक करोड़ युवाओ को (18 वर्ष से 35 वर्ष तक) जोड़ना लक्ष्य तय किया गया


धनबाद ; भाजयुमों धनबाद महानगर की बैठक में कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक भूपेन्द्र सिंह ने संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रमों की जनकारी दी। बताया युवा चौपाल कार्यक्रम वार्ड एवं पंचायत स्तर पर चरणबद्ध तरीके से करना है। पिछले 10 वर्षों के मोदी भाजपा सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो की जानकारी आम जन तक पहुंचाने की ज़िम्मेवारी युवा नेताओं पर है। पूरे प्रदेश में एक करोड़ युवाओ को (18 वर्ष से 35 वर्ष तक) जोड़ना लक्ष्य तय किया है। उसे युवा चौपाल के माध्यम से करना है। घर- घर जाना है।अमलेश सिंह ने कहा युवा चौपाल कार्यक्रम के निमित महानगर से 17 विस्तारक के नामों का चयन किया गया है. वार्ड व पंचायतों में युवाओ के बीच केंद्र सरकार के कार्यक्रमों की जानकारी देनी है।

अध्यक्ष अमलेश सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन महामंत्री तमाल राय ने किया। मौके पर जयंत चौधरी, नित्यानंद मंडल, अवध बिहारी राम, रवि मिश्रा, अवधेश साव ,सोनू रवानी, नितिन शर्मा, मोंटी सिंह, राहुल सोनी यश झा, सूरज पासवान, जीत सोनी,बीरेंद्र मंडल, मुन्ना खान, चेतन शर्मा, रंजीत प्रसाद, प्रीतम भट्टाचार्य, शिबु झा, अमित विशाल सिन्हा,,दिनेश रवानी, सूरज कर्मकार, रामशंकर गुप्ता आदि मौजूद थे।


Post a Comment

0 Comments