Dhanbad:धनबाद में कांग्रेसी कार्यकर्ता ने अपने अनोखे अंदाज में महंगाई का विरोध जताया। महंगाई का विरोध जताने वे लहसुन का माला पहन कर धनबाद प्रेस क्लब पहुंचा। वही मीडिया से बात करते हुए इजहार अहमद बिहारी ने कहा कि लहसुन बाजार में 400 रुपये किलो बिक रही है। आम आदमी की थाली से चटनी और सब्जी से लहसुन गायब हो गए हैं। हालांकि बाजार में फिलवक्त लहसुन 300 रुपये किलो बिक रहा है शायद नेता जी को यह भी पता नहीं है।
हालांकि बिहारी की पूर्व के कारनामे पर नजर डालें तो कभी टमाटर तो कभी प्याज का माला पहन कर प्रेस क्लब आ आते है ताकि उसके पब्लिसिटी स्टंट का हिस्सा बना रहे। इजहार बिहारी मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए हर बार कोई न कोई नया कारनामा करता रहता है।
0 Comments