धनबाद : दुर्गा पूजा हो या फिर सरस्वती पूजा,धनबाद का झारखण्ड मैदान आकर्षक पंडाल के लिए हमेशा से ही सुर्खियों में रहा है। इस बार सरस्वती पूजा में सत्यम शिवम सुंदरम सरस्वती पूजा समिति के द्वारा भव्य पंडाल व विद्युत सज्जा के अलावे मेला का भी आयोजन किया गया है।
पंडाल बनाने में 20 हजार से अधिक पत्तल कप प्लेट का हुआ उपयोग
सत्यम शिवम सुंदरम सरस्वती पूजा समिति सदस्यों ने काल्पनिक पंडाल निर्मित किया है. जिसमे करीब 20 हजार से अधिक पत्तल कप, प्लेट चम्मच, थर्माकोल का उपयोग कर पंडाल को आकर्षक रूप दिया गया है। समिति सदस्य विकास सिंह ने बताया यह समिति के सभी सदस्यों का पिछले 25 दिनों की मेहनत का परिणाम है। समिति हर बार कुछ न कुछ अलग करने की चाह रखती है।
दो लाख का बजट
विकास साव ने बताया पंडाल, मूर्ति, विद्युत सज्जा, भोग आदि का इस बार का कुल बजट दो लाख है। मूर्ति की कुल लम्बाई 12 फीट है। स्थानीय मूर्तिकार के द्वारा प्रतिमा को तैयार किया गया है।आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई है।
भव्य मेला का आयोजन
विकास ने बताया इस बार यहां मेला का भी आयोजन किया गया है। धनबादवासी दुर्गा पूजा के समय ही पूजा पंडालों में मेला का लुप्त उठाते हैं। जबकि यहां सरस्वती पूजा में भी लोग आकर मेला का आनंद ले सकते हैं। तारामाची से लेकर नाव और भी कई झूले लगाये गए हैं।
17 फरवरी को होगा विसर्जन
यहां पूजा तीन दिनों तक चलेगी.17 फरवरी को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। तीन दिन लोग यहां पंडाल देखने व मेला का आनंद लेने आ सकते हैं।
0 Comments