Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वॉच एंड वॉच कॉलोनी में गुपचुप खाने के दौरान कुएं में गिरने से 7 वर्षीय बच्चे की हुई मौत

 


धनबाद : एक तरफ जहां पूरा देश मां शारदे की आराधना में डूबा हुआ था वहीं दूसरी तरफ बुधवार की शाम जिले में दिल दहला देनीवाली घटना घटित हुई। दरअसल अपने पिता के साथ सरस्वती पूजा का मेला घूमने आए एक सात वर्षीय बच्चे की कुआँ में डूबने से मौत हो गई। बेटे को बचाने बच्चे के पिता ने कुएं में छलांग लगा दी पर उन्हें सफलता नही मिली. यह घटना वॉच एंड वॉच कॉलोनी की है। जानकारी के अनुसार बुधबार की शाम पिता महावीर व उनका सात साल के पुत्र युग मेला घूमकर मनईटांड अपने घर लौट रहे थे। वॉच एंड वॉच कॉलोनी में एक गुपचुप के ठेले पर दोनों गुपचुप खाने रुके। महावीर ने बच्चे को ठेले के पास कुएं के समीप बिठाया। इतने में बच्चा खेल - खेल में कुएं में जा गिरा। इतने में बच्चे के पिता ने उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। तभी आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई। सभी बच्चा और उसके पिता को कुएं से बाहर निकालने में जुट गए। किसी तरह दोनों को कुएं से बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद बच्चे को लेकर नजदीक के अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्स्कों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्चे की मृत्यु की खबर सुन सभी की आंखें नम पड़ गई.इस घटना के बाद से महावीर के परिवार में मातम पसरा है।



Post a Comment

0 Comments