धनबाद : एक तरफ जहां पूरा देश मां शारदे की आराधना में डूबा हुआ था वहीं दूसरी तरफ बुधवार की शाम जिले में दिल दहला देनीवाली घटना घटित हुई। दरअसल अपने पिता के साथ सरस्वती पूजा का मेला घूमने आए एक सात वर्षीय बच्चे की कुआँ में डूबने से मौत हो गई। बेटे को बचाने बच्चे के पिता ने कुएं में छलांग लगा दी पर उन्हें सफलता नही मिली. यह घटना वॉच एंड वॉच कॉलोनी की है। जानकारी के अनुसार बुधबार की शाम पिता महावीर व उनका सात साल के पुत्र युग मेला घूमकर मनईटांड अपने घर लौट रहे थे। वॉच एंड वॉच कॉलोनी में एक गुपचुप के ठेले पर दोनों गुपचुप खाने रुके। महावीर ने बच्चे को ठेले के पास कुएं के समीप बिठाया। इतने में बच्चा खेल - खेल में कुएं में जा गिरा। इतने में बच्चे के पिता ने उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी। तभी आसपास मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई। सभी बच्चा और उसके पिता को कुएं से बाहर निकालने में जुट गए। किसी तरह दोनों को कुएं से बाहर निकाल लिया गया। इसके बाद बच्चे को लेकर नजदीक के अस्पताल में लेकर गए जहां चिकित्स्कों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्चे की मृत्यु की खबर सुन सभी की आंखें नम पड़ गई.इस घटना के बाद से महावीर के परिवार में मातम पसरा है।
Post a Comment
0
Comments
समीक्षा और सुझाव
जोहार पत्रिका को मेरी तरफ से नए साल की आगमन की ढेर सारी शुभकामनाएं।जोहार पत्रिका अपने निष्पक्ष खबरों के साथ सदा आगे बढ़ते रहे। जोहार पत्रिका ने एक नया आयाम दिया है, समाचारों में निर्भीकता ,निष्पक्षता और विश्वसनीयता साफ झलकती है। खबरों में चटकारा नहीं बल्कि, सच्चाई होती है। सबसे अहम बात यह है कि सूचनात्मक समाचारों को तेजी से संकलित कर प्रकाशित करता है। मैं जोहार पत्रिका को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।
(रीना मण्डल)
(झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की केंद्रीय अध्यक्ष)
अपने नाम के अनुसार जोहार पत्रिका प्रकृति से जुड़े गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से अपने न्यूज़ पोर्टल में जगह देगी ऐसी आशा करता हूं। कोयलांचल जैसे कोल बेयरिंग क्षेत्र में पर्यावरण की महत्ता और भी बढ़ जाती है ऐसे में जोहार पत्रिका पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करेगी ।
अखिलेश कुमार
(सहाय पर्यावरणविद एवं पक्षी विशेषज्ञ)
जोहार पत्रिका लोगों तक समग्र समाचार पहुंचाने का काम करें। स्पोर्ट्स से लेकर बिजनेस और कला संस्कृति से लेकर क्राइम तक की खबरें लोगों तक आसानी से उपलब्ध कराये इसकी मैं आशा करता हूं
जयप्रकाश अग्रवाल
(म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एंड इंश्योरेंस एडवाइजर व स्टॉक मार्केट ट्रेडर)
0 Comments