धनबाद। समाजसेवी माला सिन्हा को लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास) के लेबर सेल, जनशक्ति मजदूर सभा (जेएमएस) प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव के पद पर मनोनित किया गया । जहानाबाद के रहने वाली माला सिन्हा के परिवार में इससे पहले सक्रिय रूप से उनकी सास उर्मिला देवी मुखिया रहते हुए जन सेवा के कार्य में सक्रिय रूप से अपना योगदान दे रही हैं और उन्हें ही अपना प्रेरणाश्रोत मानते हुए माला सिन्हा ने पार्टी ज्वाइन करने के बाद कहा कि लोगों और मजदूरों के बीच रहकर ही उनके समस्याओं का समाधान करना मेरा पहला कार्य होगा ।
.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
0 Comments