धनबाद। धनसार स्थिति प्रियांशी मैरिज हॉल में डॉ पी एन वर्मा फाउंडेशन और सोशल एक्शन फॉर वेलफेयर एंड कल्चर एडवांसमेंट द्वारा एक सफल रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 350लाभार्थियों ने भाग लिया ओर लगभग 210 लाभार्थियों को तुरंत हाथों- हांथ ऑफर लेटर दिया गया, इसमें लगभग 50 महिला लाभार्थी थी। पी एन वर्मा फाउंडेशन के शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा आने वाले दिनों में ऐसे रोजगार मेले का आयोजन होता रहेगा।इस अभियान को ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार लोगो तक पहुंचाने में हमारा सहयोग करें। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि उद्योगपति एस के सिन्हा उर्फ पलटन बाबू ने किया। इस उद्योग मेला में मेधावी एस्पायर प्राइवेट लिमिटेड, टेक्स्ट्रॉन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, आर जी एस ए प्राइवेट लिमिटेड, फोर्स मोटर्स, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, आदित्य बिरला ग्रुप शामिल थी। मौके पर श्री सिन्हा ने कई युवकों को नियुक्ति पत्र भी दिए। नियुक्ति पत्र पाने वालों में धनबाद ज़िला एवं अन्य जगह के अभ्यर्थी थे मौके पर सुमित्रो मुखर्जी,शैलेश कुमार सिंह, आलोक अग्रवाल ,राजेश कुमार सिंह,स्वयंसेवी संस्था स्वाका की ओर से आनंद शर्मा, विकास कुमार ,तुमुल जायसवाल उपस्थित थे।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments