Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष ने किया एलसी रोड विधुत सज्जा और पूजा पंडाल का उद्घाटन,श्रद्धालुओं के लिया खोला गया पट्ट




धनबाद। कोयलांचल में धूमधाम से दुर्गापूजा मनाई जा रही है। झारखण्ड विधानसभा स्पीकर रविंद्र नाथ महतो धनबाद पहुंचे। धनबाद क़े एलसी रोड में यूथ क्लब सेवा समिति दुर्गापूजा कमिटी द्वारा  आयोजित आकर्षक विद्युत सज्जा का स्पीकर ने स्विच दबाकर उद्घाटन किया।साथ ही पूजा पंडाल का स्पीकर,भाजपा विधायक राज सिन्हा व पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।उद्घाटन उपरांत माता का पट खोल दिया गया।स्पीकर ने मां दुर्गा क़े दर्शन किए।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां दुर्गा दुर्गति नाशिनी है। इस धरती क़े जीव और मानव आज जिस दुर्गति से जूझ रहे हैं मां दुर्गा से यही प्रार्थना है कि हमें उस दुर्गति से मुक्ति दे।

कमिटी दुर्गापूजा 50 वां साल मना रही है।उद्घाटन क़े मौक़े पर विधायक राज सिन्हा, पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, उपायुक्त माधवी मिश्रा उपस्थित थे।


Post a Comment

0 Comments