Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनसार लक्ष्मी नारायण स्कूल प्रांगण में कागज के ठोंगों से कलरफुल जीवन का चित्रण दर्शाया गया

 



धनसार। धनसार लक्ष्मी नारायण स्कूल प्रांगण में कागज के ठोंगों से कलरफुल जीवन का चित्रण दर्शाया गया है। कागज के एक लाख ठोंगों का इस्तेमाल कर विभिन्न रंग भरे गए हैं। पुराने न्यूज पेपर से तितली, चिड़ियां, खरगोश बनाकर सजावट की गई है। समिति सदस्य सुमित सिंह कहते हैं कि रंग जीवन में खुशी भरते हैं। जीवन में खुशहाली दिखाने का प्रयास है।

Post a Comment

0 Comments