धनबाद। धनबाद के कोयला क्षेत्र में न्यू स्टेशन रोड के एक अनोखे पूजा पंडाल ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसकी थीम नशा विरोधी है। इस पंडाल को सिगरेट के डिब्बों, शराब की बोतलों, ताश के पत्ते और सिरिंज जैसी वस्तुओं से सजाया गया है, जो युवाओं में बढ़ते नशे की समस्या को दर्शाती हैं।
इस अनोखे पंडाल की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं क्योंकि यह समाज में नशे से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूकता फैला रहा है। हिरापुर की अनुराधा गुप्ता, जो पंडाल देखने आई थीं, ने कहा, "यह पंडाल खास है क्योंकि यह हर उम्र के नशे के आदी लोगों पर नशे के प्रभाव को दिखाता है।"
पूजा समिति के सचिव मुनेश्वर सिंह मुन्ना ने बताया कि नशे की लत आज समाज के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। कई परिवार नशे की वजह से बर्बाद हो रहे हैं, और इसी कारण समिति ने इस समस्या के प्रति लोगों को जागरूक करने का फैसला किया।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments