रोहित यादव के समर्थन में पहुंची भोजपुरी एक्टर्स अक्षरा सिंह, रोहित यादव के पक्ष में मांगी वोट
धनबाद (बाघमारा): झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में जहां बड़ी-बड़ी पार्टियों स्टार प्रचारक को उतार कर अपने पक्ष में मतदान करने का लोगों से अपील कर रही है वैसी स्थिति में बाघमारा के निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थन में शुक्रवार को भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को रोड शो किया। शुक्रवार को बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रोहित यादव ने रोड शो के दौरान ऐतिहासिक भीड़ जुटाकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया।
रोहित रोहित यादव के नाम का टी शर्ट एवं मुखौटा पहनकर हजारों बाइक सवार समर्थक कतरास के राहुल चौक पहुंचे जहां से अक्षरा सिंह और रोहित यादव खुली जीप में बैठकर समर्थकों के साथ रोड शो शुरू किया। यह रोड शो कतरास के राहुल चौक से श्यामडीह मोड लेढीडूमर बेहराकुदर, झगराही डुमरा, बाघमारा होते हुए माटीगढा दुर्गा मंदिर मैदान पहुंचा जहां अक्षरा सिंह और रोहित यादव ने एक सभा को संबोधित किया।
राहुल चौक से लेकर माटी गड़ा तक जगह-जगह कार्यकर्ता रोहित यादव और अक्षरा सिंह के स्वागत में खड़े थे वही बाघमारा से भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर रोहित यादव के समर्थन में आए डब्लू मेहता अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ बाइक लेकर रोड शो में शामिल हुए हाजरा सिंह भी अपने दर्जनों समर्थकों के साथ जुलूस में शामिल हुए।
रोहित यादव का रोड शो माटीगढा मैदान पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गया जहां सभा को संबोधित करते हुए अक्षरा सिंह ने कहा कि आपके क्षेत्र का बेटा आपके क्षेत्र का भाई जो बिना किसी स्वार्थ का आप लोगों के लिए मेहनत करते आए हैं। अब आप लोगों की देने की बारी है। आप लोग भर भर के अपना आशीर्वाद और प्यार रोहित यादव को देना है। क्योंकि आप लोग सही व्यक्ति का चुनाव करके अपने क्षेत्र को और ज्यादा सबल बना सकते है। हम यहां एक कलाकार बन के नहीं आए एक बहन बनाकर कर आए है। और आप लोग से निवेदन करते हैं कि आगामी 20 तारीख को क्रमांक संख्या 12 सिलाई मशीन छाप का बटन दबाकर रोहित भैया को विधानसभा भेजने का काम करें।
वही रोहित यादव ने सभा में और रोड शो में ऐतिहासिक भीड़ देखकर उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डब्लू मेहता ने की जबकि संचालन सोनू शर्मा और हंजला बीन हक ने किया।

.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
0 Comments