Dhanbad। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, धनबाद में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में यातायात नियमों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और दुर्घटनाओं को कम करना था। कार्यक्रम का आयोजन मैं हूं धनबाद नामक संस्था के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वतंत्र कुमार (सड़क सुरक्षा लेखा परीक्षक), (सड़क परिवहन मंत्रालय) थे। कार्यक्रम का संचालन पूजा रत्नाकर, मैं हूं धनबाद संस्था की सदस्या के द्वारा किया गया। अतिथि महोदय ने बच्चों को अपने संदेश में कहा कि यातायात के नियमों एवं ट्रैफिक सिग्नल का हमेशा पालन करना चाहिए। सड़क पर हमेशा गति सीमा का ध्यान रखना चाहिए तथा कभी भी तय गति से अधिक गति पर वाहन नहीं चलना चाहिए। उन्होंने बच्चों से अनुरोध किया कि वह अपने अभिभावकों को हमेशा हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट लगाने के लिए जागरूक करें । पड़ोसियों एवं समाज के अन्य लोगों को भी सड़क सुरक्षा एवं मोटर वाहन अधिनियम के विषय में जागरूक करें। समस्त कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर शोमा मजूमदार के द्वारा किया गया। विद्यालय के प्राचार्य सुदीप ठाकुर ने कार्यक्रम को बच्चों के लिए महत्वपूर्ण बताया इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में जागरूकता आती है। उन्होंने संस्था की ओर से पधारे लोगों को धन्यवाद अर्पित किया ।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments