Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माता गुज्जर एवं चार साहबजादों की अद्वितीय शहादत को समर्पित समागम का हुआ समापन,साहबजादों की शहादत का मार्मिक वर्णन सुन संगत भाव-विभोर हो गई

 


धनबाद। मटकुरिया स्थित गोशाला भवन में गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मटकुरिया द्वारा माता गुज्जर एवं चार साहबजादे - बाबा अजीत सिंह, बाबा झुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह - की अद्वितीय शहादत को समर्पित एक विशेष समागम का आयोजन किया गया।आज दिनभर संगत के लिए दो दिवान सजाए गए।आनंदपुर साहिब से आए भाई हरजोत सिंह जी ने अपने मधुर कीर्तन से संगत को निहाल किया।पटियाला से पधारे ज्ञानी मनदीप सिंह जी ने अपनी प्रभावशाली कथा द्वारा साहबजादों की शहादत का ऐसा मार्मिक वर्णन किया कि संगत भाव-विभोर हो गई।दिन और रात के दीवान के उपरांत सभी श्रद्धालुओं ने लंगर ग्रहण किया।मंच संचालन का कार्य सरदार चरनप्रीत सिंह एवं सरदार देवेंद्र सिंह जी ने कुशलतापूर्वक निभाया। यह आयोजन गुरु परंपरा और शहीदी के बलिदान को स्मरण करते हुए संगत में श्रद्धा और समर्पण का संदेश देने में सफल रहा।

समागम को सफल बनाने में प्रधान राजेंद्र सिंह, सचिव जसविंदर सिंह, मनजीत सिंह बंटू, मनमीत सिंह सोनी, जितेंद्र सिंह लकी, चरनजीत सिंह छोटू सिंह, परमजीत सिंह और मटकुरिया की समस्त संगत का विशेष सहयोग रहा।



Post a Comment

0 Comments