Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पहला कदम" विद्यालय में गुरु पूर्णिमा का भव्य आयोजन,दिव्यांग बच्चों ने नृत्य, गायन और कविता पाठ के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया

 


धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जगजीवन नगर स्थित विशेष विद्यालय 'पहला कदम' में आज गुरु पूर्णिमा का उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों द्वारा प्रस्तुत विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिंद्रा कंपनी के स्टेट हेड श्री रोशन सिंह एवं ब्रांच हेड दशरथ जी और डॉक्टर एम.पी. ठाकुर , जिनकी गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बच्चों ने केक भी काटा इसके पश्चात विद्यालय की प्राचार्या ने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा गुरु वह दीप हैं जो अज्ञान के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते हैं।

 स्कूल की सचिव श्रीमती अनिता अग्रवाल ने कहा,गुरु पूर्णिमा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि गुरु-शिष्य के बीच के आत्मिक संबंध का प्रतीक है। 'पहला कदम' में कार्यरत शिक्षक विशेष बच्चों के जीवन में जो योगदान दे रहे हैं, वह अत्यंत सराहनीय है।"

उन्होंने शिक्षकों को उनकी सेवा भावना के लिए धन्यवाद दिया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।दिव्यांग बच्चों ने नृत्य, गायन और कविता पाठ के माध्यम से अपने गुरुओं के प्रति प्रेम और सम्मान व्यक्त किया। मंच पर प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों ने अतिथियों को भावविभोर कर दिया।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को भोजन कराया गया।


Post a Comment

0 Comments