Hot Posts

6/recent/ticker-posts

राजगंज में सड़क हादसे में मारे गए दोनों दोस्तों का अंतिम संस्कार रविवार को एक साथ बस्ताकोला गोशाला श्मशान घाट में किया गया


Dhanbad। राजगंज में सड़क हादसे में मारे गए दोनों दोस्तों का अंतिम संस्कार रविवार को एक साथ बस्ताकोला गोशाला श्मशान घाट में किया गया। इसके पूर्व दोनों के घर से शवयात्रा निकली। व्यवसायी वर्ग व उनके परिचित शवयात्रा में शामिल हुए। सभी लोगों की आंखें नम थीं। सबसे पहले जोड़ाफाटक निवासी अनमोल रतन का शव गोशाला लाया गया। शव पहुंचने के आधा घंटे के बाद साहिल का भी शव गोशाला पहुंचा। दोनों दोस्तों का पार्थिव शरीर एक साथ पंचतत्व में विलीन हो गया। एक साथ दोनों दोस्तों का अंतिम संस्कार देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए। घटना के बाद जोड़ाफाटक व बैंक मोड़ इलाके में मातम पसरा रहा। रविवार की सुबह से ही दोनों के घरों में परिचित पहुंचते रहे। साहिल को मुखाग्नि उनके पिता विशाल कृष्णाणी व अनमोल को मुखाग्नि उनके पिता हृदयाल सिंह ने दी। दोनों की मां भी अपने पुत्रों के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।

यह अत्यंत ही दुखद और ह्रदय विदारक क्षण : रौनक सुरोलिया

सड़क दुर्घटना में हमने दो अनमोल जीवन अनमोल रतन सिंह और शाहिल कृष्णानी को खो दिया।यह केवल एक हादसा नहीं, अपूरणीय क्षति है, जिसने हम सभी को भीतर तक झकझोर दिया है।अनमोल और शाहिल न केवल एक-दूसरे के घनिष्ठ मित्र थे, बल्कि हम सबके अपने थे।उनकी मुस्कान, उनका प्रेमभाव और उनका साथ—स्मृतियों में सदैव जीवित रहेगा।हम सभी स्तब्ध हैं, शोकाकुल हैं, और इस असमय बिछड़ाव को स्वीकार कर पाना अत्यंत कठिन है।ईश्वर से प्रार्थना है कि वे इन दोनों दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस असीम पीड़ा को सहने की शक्ति दें।




Post a Comment

0 Comments