धनबाद। अग्रसेन भवन(पंचायती धर्मशाला)टेम्पल रोड,पुराना बाज़ार में चैंबर ऑफ़ कॉमर्स पुराना बाज़ार" का आम सभा आयोजन किया गया। आम सभा की अध्यक्षता राजेश गुप्ता एवं संचालन सोहराब खान ने किया।आमसभा को सम्बोधित करते हुए राजेश गुप्ता ने कहा की पुराना बाज़ार की वर्त्तमान स्थिति को देखते हुए नए संगठन की आवश्यकता महसूस हुई और इसी के तहत सदस्यता अभियान चलाया गया और अभी तक 502 सदस्य संगठन से जुड़ चुके हैं आगे लगातार सदस्यता अभियान जारी रहेगा,उम्मीद है की हमारी सदस्य सांख्य संख्या 1000 को पार करेगी। भीखू राम अग्रवाल ने कहा की चैंबर की गरिमा को घूमिल करने करने का प्रयास किया जा रहा था,जो हम लोग ऐसा कभी होने नहीं देंगे। हमने कई लड़ाई लड़ी है,व्यवसाययों के सम्मान और सुरक्षा के लिए हम लोग पुन वापस आए हैं। प्रदीप नारनोली ने कहा की चैंबर ऑफ़ कॉमर्स पुराना बाज़ार सब को साथ ले कर काम करेगी,मैं नहीं हम यानी हम सब मिल कर हर समस्या का समाधान करेंगे। सोहराब खान ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा की जब बात आत्मसम्मान की हो तो समझौता नहीं की जा सकती,हम सब मिल कर व्यवसाययों के सम्मान एवं समस्या के समाधान के लिए काम करेंगे। आम सभा में1985 चैंबर के संस्थापक सदस्य दिनेश साव, दयानन्द प्रसाद, प्रदीप रिटोलिया एवं फहीम-उल-हक़ का सम्मान किया गया।
दिसंबर 2023 तक काम करेगी समन्वय समिति
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए एक समन्वय समिति का गठन किया गया है जो दिसम्बर 2023 तक कार्य करेगी एवं समिति संस्था का बायलॉज एवं नियमावली बनाएगी एवं सुसाइटी एक्ट के तहत रेजिस्टशन करवाएगी। समिति के सदस्यों को अलग अलग विभाग का प्रभार दिया जाएगा। 3 दिसंबर 2023 के बाद चैंबर के पदाधिकारिओं का चयन/चुनाव संविधान के नियमावली के अनुसार किया जाएगा।
35 सदस्यीय संचालन समिति के की देखरेख में होगा चेंबर का संचालन
चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की संचालन समिति में महेंद्र अग्रवाल,राजेश गुप्ता,सोहराब खान,भीखूराम अग्रवाल,पवन सोनी, प्रदीप नारनोली, मो.सलीम, रामभगत अग्रवाल, राज कुमार गुप्ता,बंटी रिटोलिया, इमरान अली,सुनील तुलसियान, परवेज़ खान, हाज़ी रिज़वान, संजय पाण्डेय,दीपक सिंह,दीपक ठक्कर, रफ़ीक आलम,जे.पी केजरीवाल, मो.जफरुद्दीन,मुकेश अरोड़ा आदि सहित 35 अधिकारिओ की टीम की घोषणा की गई।
0 Comments