धनबाद। जिला चेंबर के आदेश को अंगूठा दिखाते हुए नवगठित चैंबर ऑफ़ कॉमर्स पुराना बाज़ार आज अग्रसेन भवन ( पंचायती धर्मशाला ) टेम्पल रोड पुराना बाज़ार में संध्या 5 बजे से प्रथम आमसभा का आयोजन करने जा रहा है। आम सभा के माध्यम से चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार अपनी नई कमेटी को विस्तार देगा। इस दौरान अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष का चयन किया जायेगा।
जिला चेंबर के सख्ती का कोई असर नहीं दिख रहा है
जिला चेंबर ने पुराना बाजार चेंबर विवाद में दखल देते हुए साफ- साफ कर दिया है कि वह किसी दूसरे संगठन को पुराना बाजार में मान्यता नहीं देगा। इसी के साथ उसने चुनाव की तिथि 18 से बढ़ाकर 25 भी करवा दिया है। ऐसे में नवगठित चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार की आम सभा जिला चेंबर के आदेश की अवहेलना ही है। ऐसे में यह देखना रोचक रहेगा आगे जिला चेंबर क्या रुख अख्तियार करता है।
नवगठित चेंबर के सदस्यो के वोटिंग पर संशय
पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों की संख्या 700 के करीब है जिनमें से आधे सदस्यो को नवगठित चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार अपने सदस्य बता रहा है ऐसे में 25 को होने वाले चुनाव में नवगठित चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य वोट देंगे या नहीं देंगे इस पर संशय बना हुआ। हालांकि चुनाव पदाधिकारी ज्ञानदेव अग्रवाल का कहना है वह पहले से हमारे सदस्य हैं इसलिए वे 25 को होने वाले चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करेंगे।
0 Comments