Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गर्मियों में खूब हो रही है आइस एप्पल की बिक्री


 

धनबाद। इन दिनों बढ़ती गर्मी में लोग जब घर से बाहर निकलते हैं तो अक्सर कुछ ठंडा खाने या पीने की चाह रखते हैं। तो ऐसे में धनबाद के कई सारे चौक -चौराहों पर आपको देखने को मिलेगा तारकुल जिसे अंग्रेजी में हम लोग आईस  एप्पल भी कहते हैं। आमतौर पर यह फल बहुत कम देखने को मिलता है। कहा जाता है कि गर्मी में सिर्फ 1 से 2 महीना तक की इसका बिक्री होती है। यह फल शरीर को ठंडा रखने का काम करता है। इसके अलावा इसके कई और भी फायदे हैं। कुछ लोगों का ऐसा भी मानना है कि आइस एप्पल वजन कम करने में मददगार होता है। आइस एप्पल में विटामिन ए, सी, ई विटामिन पाया जाता है। तीनों ही विटामिन शरीर के लिए बेहद ज़रूरी माने जाते हैं।

15 रुपए के तीन पीस बिक रहा है

आइस एप्पल में काफी मात्रा में पानी होता है। जिसके कारण यह शरीर को ठंडा रखता है और पानी की कमी को भी दूर करता है यह फल आपको खाज खुजली से भी काफी दूर रखता है। स्कीन को एक नेचुरल ग्लो भी प्रदान करता है। साथ ही साथ घमौरिया या फिर पिंपल्स के लिए भी यह काफी असरदार साबित होता है। यह फल शहर में 15 रुपए के तीन पीस बिक रहा है जो कि बलियापुर  गोविंदपुर जैसे क्षेत्र से तोड़कर ग्रामीणों के द्वारा लाया जाता है। इस फल को काटने के बाद 2 से 3 दिन तक ठंडी जगह पर रखकर खाया जा सकता है। यह फल ज्यादातर बैंक मोड़ चौक से लेकर हावड़ा मोटर जाने वाले रास्ते में देखी जा रही है।

Post a Comment

0 Comments