धनबाद। फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष चेतन गोयनका के आग्रह पर पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव जो दिनांक 18 जून 2023 को होना निश्चित हुआ था उसे एक हफ्ते बढ़ाकर 25 जून 2023 को कर दिया जाए जिसे पुराना बाजार के चुनाव पदाधिकारियों ने संगठन हित को देखते हुए उसे स्वीकार कर लिया एवं यह फैसला लिया कि पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव 25 जून 2023 को तय किया जाता है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ज्ञानदेव अग्रवाल ने बताया कि इस संशोधन में नामांकन पत्र खरीदने की तिथि को 18 जून एवं 19 जून को रखा गया है जिसमें प्रत्याशी संध्या 5 बजे से 8 बजे तक भाऊका इंटरप्राइजेज रतन जी रोड से ₹2000 देकर प्राप्त कर सकते हैं। 20 जून को नामांकन पत्र जमा करने की तिथि संध्या 5:00 बजे से 8:00 बजे तक भाऊका इंटरप्राइजेज रतनजी रोड में जमा करने की तिथि निर्धारित की गई है एवं 21 जून 2023 को दोपहर 2:00 बजे तक प्रत्याशियों को नामांकन पत्र वापस लेने का समय दिया गया है। उसके पश्चात रात्रि 8:00 बजे चेंबर ऑफिस रतन जी रोड में उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी एवं दिनांक 25 जून 2023 को सुबह 10:00 से 4:00 तक पुराना बाजार चेंबर ऑफिस रतनजी रोड में मतदान की प्रक्रिया की जाएगी एवं उसके पश्चात उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
0 Comments