धनबाद। रविवार को होने वाला चुनाव पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की अस्तित्व की लड़ाई बन गया है। इसलिए चुनाव पदाधिकारी से लेकर मैदान में खड़े उम्मीदवार उम्मीदवार भी बार-बार व्यापारियों से अपील कर रहे हैं वह मतदान प्रक्रिया में जरूर भाग ले। ज्यादा से ज्यादा सदस्यों की भागीदारी पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की साख बचाए रख सकता है।मतदान के पूर्व संध्या भी पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स और नवगठित चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के द्वारा बाजार में टोटो गाड़ी के द्वारा बार- बार अनाउंसमेंट कराया जा रहा है कि वही वहीं मुख्य चेंबर है और व्यापारी उन पर भरोसा दिखाएं। नवगठित चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के सदस्यों ने शाम को पुराना बाजार घूम- घूम कर व्यापारियों से अपील किया है कि वे मतदान में कतई शामिल नहीं हो। दोनों पक्ष पूरा जोर लगा रहा है।
दो भागों में बटे पुराना बाजार के व्यापारी
पानी टंकी से पुराना बाजार के रास्ते में प्रवेश करते ही चुनावी सरगर्मी दिख रही है। एक और जहां बाजार के व्यापारी अलग-अलग गुटों में में बटे दिखे वही नवगठित चेंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के दर्जनों जगह बाजार में पोस्टर लहरा रहे हैं। दोनों के प्रचार वाहन भी अलग-अलग सुर में बज रहे हैं एक और जहां पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स की प्रचार वाहन रविवार को होने वाले चुनाव में मतदान करने के लिए व्यापारियों को रिझा रही है कि व्यापारियो की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी संगठन पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में जरूर से मतदान करें। वही नवगठित चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रचार गाड़ी अपने प्रस्तावक सदस्यों के साथ अपनी संविधान बनाने के साथ-साथ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स से निबंधन की बात कह रही है। पूरा बाजार चुनावी रंग में रंग गया है।
0 Comments